Viral Jokes in Hindi: मानसिक तनाव दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना बहुत जरूरी है. तो आइए मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं ये हंसने हंसाने का सिलसिला.
1) मैडम: जो मेरे सवाल का जवाब देगा उसे मैं घर जाने दूंगी.
चिंटू ने तुरंत अपना बैग खिड़की से बाहर फैक दिया...
मैडम: ये बैग किसने फेंका ?
चिंटू: मैंने और अब मैं घर जा रहा हूं...
2) बब्लू: परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा.
डब्लू: क्यों ?
बब्लू: रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) भिखारी: साहब एक रुपया दे दो.
साहब: कल आना कल.
भिखारी (झल्लाकर): इसी कल- कल के चक्कर में मेरा लाखों रुपया इस मोहल्ले में फंसा हुआ है.
4) स्कूल में दाखिले के समय टीचर ने रामू से पूछा...
टीचर: बेटा तुम्हारे पापा क्या करते हैं ?
रामू: जो मम्मी बोलती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-