Viral Jokes in Hindi: हेल्दी रहने के लिए हंसने-हंसाने को बना लीजिए जीवन का हिस्सा. हम आपके लिए लेकर आए हैं कई सारे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आएगी एक लंबी सी मुस्कान.
1) पति: आज सब्जी में नमक थोड़ा ज्यादा लग रहा है.
पत्नी: नमक ठीक है, बस सब्जी कम पड़ गई है
तुमसे हजार बार कहा है कि सब्जी ज्यादा लाया करो...
2) सोहन: कल मैंने सड़क पर पड़ा कचरा डस्टबिन में डाला.
मोहन: देखने वालों ने तुम्हारी तारीफ की होगी...
सोहन: हां, दो लोग तालियां बजा रहे थे.
मोहन: अच्छी बात है.
सोहन: खाक अच्छी बात है... वे असल मे तम्बाकू रगड़ रहे थे.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर: अकबर का शासन कबसे कब तक रहा?
चिंटू: सर पेज नंबर 12 से लेकर पेज 15 तक...
4) एक लड़का गुस्से में घर छोड़कर चला गया और दो दिन बाद वापस आया.
पिता: अब क्या करने आए हो?
बेटा: छोटी पिन वाला चार्जर लेने...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-