scorecardresearch
 

Jokes: जब लड़की ने पूछा- क्या कर रहे हो? तो लड़के ने दिया ये मजेदार जवाब, पढ़िए वायरल चुटकुले

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

लड़की - क्या कर रहे हो?
लड़का - मूंगफली खा रहा हूं.
लड़की - अच्छा! अकेले-अकेले?
लड़का - अब 10 रुपए की मूंगफली में भंडारा करूं क्या..

 

सोहन: अपना सिर पानी में डुबोकर खड़ा था.
रमेश: अरे! क्या कर रहे हो सोहन भाई?
सोहन: आजकल दिमाग नहीं चल रहा है. इसलिए देख रहा हूं कि पंक्चर तो नहीं हो गया है.

 

अनुज – तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है…
सनुज- कहां यार…? ना तो ये धरती में समाती है
और ना ही इसे कोई रावण ले जाता है…

 

गर्लफ्रेंड- बाबू! मेरे दोनों पैर टूट गए..
बॉयफ्रेंड- ओह नो, कैसे बेबी?
गर्लफ्रेंड- मैं छत से नीचे गिर गई. 
बॅायफ्रेंड- लेकिन तुम तो पापा की परी हो,उड़ जाती.
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

गप्पू- देख मेरी किस्मत कितनी खराब है
सप्पू- क्या हुआ?
गप्पू- मैंने गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए बड़ा 
टेडी बियर भेजा तो उसकी मम्मी ने उसमें से रुई निकाल दी. 

Advertisement

 

टीचर: बीरबल कौन था?
गप्पू: पता नहीं टीचर
टीचर: पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले
गप्पू: प्रमोद, विक्की, गौरव कौन हैं?
टीचर: मुझे क्या पता?
गप्पू: बेटी पर ध्यान दो तो पता चले.

 

टीचर : कल होमवर्क नही किया तो मुर्गा बना दूंगी.
गप्पू: मैंम मुर्गा तो मैं नही खाता, मटर पनीर बना लेना...

 


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement