> प्रोफेसर- क्या आप जानते हैं वाइफ झगड़ालू क्यों होती है?
स्टूडेंट- क्योंकि इसका फुलफॉर्म होता है "Without Information Fighting Everytime".
> चीकू- लड़का और लड़की के बीच बड़ा अंतर क्या है?
मीकू- अगर लड़का मुंह धो रहा है, तो वह बाहर जाने वाला है
और लड़की मुंह धो रही है, तो समझ लो वह बाहर नहीं जाएगी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी- मेरे गांव में बोलने वाला पहला रेडियो मेरे पापाजी लेकर आये थे.
पति- अपनी मम्मी के बारे में ऐसा नहीं बोलते ,पगली...
> टीचर- बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है ?
छात्र- स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं...
> बब्लू- यार मैं कब से पर्दा ढूंढने में लगा हुआ हूं, पता नहीं कहां है?
डब्लू- कैसा पर्दा?
बब्लू- यार गलतियों पर डालने वाला पर्दा, पता है कहां मिलता है?
बब्लू हैरान.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)