scorecardresearch
 

Joke : जेलर ने पूछी कैदी से अंतिम इच्छा, जवाब सुनकर पेट पकड़ लेंगे आप

जोक्स लोगों को हंसाने और गुदगुदाने का जरिया है. आज के दौर में लोगों का जीवन दुख, परेशानी और स्ट्रेस से भरा है. चुटकुले लोगों को हंसने-हंसाने और गुदगुदाने का मौका देते हैं. पढ़िए कुछ मजेदार जोक्स.

Advertisement
X
Jokes and chutkule
Jokes and chutkule

>पिता- बेटा जरा अपना मोबाइल देना.
बेटा- 1 मिनट ऑन करके देता हूं.
वीडियो डिलीट...फोटोज डिलीट...मैसेजेस डिलीट लीजिए पापा ऑन हो गया.. 
पापा- रहने दो, मुझे तो बस टाइम बता दे.
पापा की बात सुनकर सन्न रह गया बेटा...

>पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया "खाली डिब्बा " कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे
पति- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली...

>कल तुम्हें फांसी होगी... बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? 
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

>दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे.
पहला - हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
दूसरा - अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि
हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं.

>शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली.
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है...

Advertisement

>पिता- बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
बेटा- लेकिन पिता जी भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है...

>टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना.
छात्र- जी सर 
टीचर- भारत की राजधानी बताओ? 
छात्र- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement