scorecardresearch
 

Funny Chutkule: नेता जी ने किया किसान से ऐसा वादा, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें जोक्स

Latest Hindi Jokes: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चाहे कैसी भी परिस्थितियां हों, चहरे पर मुस्कान और हंसी बेहद जरूरी है. तो आइए शुरू करते हैं कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ना और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट. 

Advertisement
X
Funny Jokes in Hindi
Funny Jokes in Hindi

Funny Jokes in Hindi: हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज बना रहता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आपका मूड खराब है और करने के लिए कुछ नहीं है तो नीचे दिए गए चुटकुले आप पढ़ सकते हैं.

> बॉस- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है...लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस कोमा से कभी बाहर नहीं आए.

 

> नेता जी, किसानों से मिलने गए
नेता- ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं
किसान- साहब खेत में मिट्टी है न इसलिए
नेता- ओह! चिंता मत करो,
हमारी सरकार आई तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे
किसान अभी तक बेहोश है.

 

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

> डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है.

Advertisement

 

> सोनू ने गर्लफ्रेंड से पूछा- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड- मेरे पापा चीन के थे.
सोनू- तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड- वह अब इस दुनिया में नहीं हैं
सोनू- हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है..

 

> यदि आपका वजन पृथ्वी पर 100 KG.है तो
मंगल ग्रह पर यह 38KG होगा और चाँद पर मात्र 16.6 KG .
मतलब आप मोटे बिलकुल नहीं हैं, बल्कि आप गलत ग्रह पर हैं. खानपान
बिलकुल न बदले. ग्रह बदले 'ISRRRO' द्वारा जनहित में जारी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement