Majedar Chutkule: हंसने खुश रहने से मन का बोझ हल्का हो जाता है. हंसने से मन थोड़ा शांत होता है, जिससे अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं. तो आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> बॉयफ्रेंड- तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया?
गर्लफ्रेंड- अरे बाबा, अभी तो सोकर उठी हूं , मम्मी ने कॉफी लाकर दी है , वही पी रही हूं.
बॉयफ्रेंड- लेकिन आंटी तो बोल रही थीं कि तुम गोबर फेंकने गई हो.
> कर्मचारी (अपने बॉस से) - सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा.
बॉस- क्यों?
कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं.
बॉस (भावुक होकर) - कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पावभाजी का ठेला लगाता हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बॉस की नई BMW कार देखकर वर्कर खुश होते हुए बोला-
वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है.
बॉस ने उसके कंधे पे हाथ रख के कहा-
तू अगर इसी तरह ईमानदारी से काम करेगा, जी लगा के मेहनत करेगा, समय पे आएगा, छुट्टियां नहीं लेगा,
ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरा करेगा तो
अगले साल मैं इससे भी अच्छी गाड़ी लूंगा.
> पापा- शराब , सिगरेट , लड़कियां ये सब तुम्हारे
दुश्मन हैं.
बेटा- पापा जो अपने दुश्मनों से डर जाये वो
मर्द नहीं.
फिर क्या था दे चप्पल पे चप्पल.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)