scorecardresearch
 

Desi Joke: ठेका बंद होने पर भी शराबी ने ऐसे मांगी व्हिस्की की बोतल, चुटकुला पढ़कर जोर से हंसेंगे आप

यदि आप सुबह-शाम हंसने खिलखिलाने की आदत डाल लें तो आपका दिनभर का आधे से ज्यादा तनाव तो यूं ही दूर हो जाएगा. साथ ही माइंड और मूड भी फ्रेश रहेगा. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> पिताजी डांटते हुए बोले- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, जल्दी बोलो क्यों? 
राजू- पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया.

 

> टीचर - संजू यमुना नदी कहां बहती है?
संजू - जमीन पर
टीचर - नक्शे में बताओं कहां बहती है?
संजू - नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा 

 

> सचिन का सर फट गया….
डॉक्टर - ये कैसे हुआ?
सचिन - मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.
एक आदमी ने मुझसे कहा, "कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर."

 

> एक शराबी दूसरे शहर गया...वहां उसे शराब की तलब लगी...
शराबी शराब खरीदने पहुंच गया.
शराबी- एक बोतल व्हिस्की देना.
दुकानदार- हमारे यहां शराबबंदी है आपको शराब नहीं दे सकते...
शराबी- तो दुकान क्यों खोली है... इसमें शराब क्यों रखी है?
दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है.
शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे...
दुकानदार बेहोश!

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

> मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? 
सोनू- सर बीड़ी.
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर!

 

> पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है? 
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं!

 

> लड़की- बताओ जब मैं हंसती हूं तो कैसी लगती हूं?
लड़का- ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो. 

 

> संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
ऑफिसर - अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना - पति.
ऑफिसर - अरे, मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है).\

 

 

Advertisement
Advertisement