> पत्नि- मैं पूरा घर संभालती हूं... किचन संभालती हूं... बच्चों को संभालती हूं... तुम क्या करते हो ?
पति- मैं खुद को संभालता हूं तुम्हारी नशीली आंखें देखकर..
पत्नि- आप भी ना, बताओ आज क्या बनाऊं आपकी पसंद का.
> दामाद- आपकी बेटी में तो हजारों कमियां हैं.
सास- हां बेटा, इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नहीं मिला.
> टीटू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह मे इतनी देरी क्यूं?
शीटू- दरअसल, लड़का एक वकील है. जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है. वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> गर्लफ्रेंड- कल रात मैंने तुम्हें सपने में देखा.
बॉयफ्रेंड- अच्छा! क्या सपना देखा?
गर्लफ्रेंड- तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा गिरी. हर कोई अपनी जिंदगी बचाने के लिए तैर रहा था, पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे.
बॉयफ्रेंड- मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)