> डॉक्टर (मरीज़ की पत्नी से): आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां.
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.
> दरोगा- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
बिल्लू- सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर,
मैंने माचिस जला दी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा- क्या हुआ भाई?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा.. साबुन दानी में साबुन...
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है.
> टीचर ने पिंटू से पूछा-
टीचर- पिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े. इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है?
पिंटू- सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति की शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादीशुदा होने का पता चलता है.
टीचर अभी तक बेहोश है.
> पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा.
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)