scorecardresearch
 

Funny Jokes: शादी में पहुंचा दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड, पिता ने पूछी पहचान तो दिया ये जवाब

Jokes In Hindi: अगर आपका मूड खराब है तो चुटकुले पढ़कर अपना माइंड रिफ्रेश कर सकते हैं. हंसने-हंसाने से तनाव दूर होता है. साथ ही पॉजिटिव एनर्जी बरकरार रहती है. आइए पढ़ते हैं मजेदार और ठहाकेदार चुटकुले.

Advertisement
X
Hindi Latest Jokes
Hindi Latest Jokes

> आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया... 
ममता- कौन है? 
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन? 
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन.

> लड़के वाले लड़की देखने आए
लड़के वाले - आपकी लड़की का क्या नाम है?
लड़की वाले - हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले - आपके लड़के का क्या नाम है?
लड़के वाले - हमारा पी, आपका पी, सबका पी.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> शिक्षक - बच्चों क्या तुम जानते हो कयामत कब आएगी?
संता - हां सर...
शिक्षक - तो बताओ कब? 
संता - जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा.

> लड़का - तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की - लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले।
लड़का - वो कैसे?
लड़की - जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और
आज भी बेरोजगार हो.

> शादी में दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया था.
दुल्हन का पिता - आप कौन हैं?
एक्स बॉयफ्रेंड - जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था.
अब फाइनल देखने आया हूं.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement