scorecardresearch
 

पति-पत्नी की ये बातचीत सुन नहीं कंट्रोल होगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स

Jokes 2023: अगर आप हंसने की, खुश रहने की आदत डाल लें तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से सुलझा सकते है. हंसने से मन थोड़ा शांत होता है, जिससे अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं. तो आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> शौंटी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया.
शौंटी- बोलो बेबी, क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस.
शौंटी- अरे एंबुलेंस क्यों?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है.

> लड़की - क्या कर रहे हो?
लड़का - मच्छर मार रहा हूं.
लड़की - कितने मारे?
लड़की - पांच मारे। तीन फीमेल और दो मेल.
लड़की - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
लड़का - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.

> एक औरत (दूसरी औरत से) - मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है?
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) - मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है.

> शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली -
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे?
पति - हट पगली, कैसे सवाल पूछती है?
पत्नी - बताओ ना जानू.
पति - मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं.
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई.

Advertisement

> पति- तुम कह रही थीं ना जमीन खरीद लेते हैं.
पत्नी- हां
पति- मैंने चांद पर जमीन खरीद ली है.
पत्नी- चांद पर क्यों?
पति- वहां Whatsapp नहीं चलता.

> टीचर- बहुवचन किसे कहते हैं?
टिल्लू- जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है, तो उसे बहुवचन कहते हैं
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे.

> टिल्लू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
टिल्लू- बिजली वाले...कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.

> बॉस की हुई टीटू से लड़ाई
बॉस ने की टीटू की पिटाई.
टीटू का गरम हुआ खून.
गया कब्रिस्तान और बॉस की
फोटो टांग के लिख दिया -
COMING SOON.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement