>पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पुत्र- हेडमास्टर का बेटा फेल हो गया…
पिता- और तुम?
पुत्र- डॉक्टर का बेटा भी फेल हो गया…
पिता- और तुम्हारा रिजल्ट कैसा आया?
पुत्र- वो वकील का बेटा भी फेल हो गया…
पिता- अरे नालायक, मैं तेरे रिजल्ट के बारे में पूछ रहा हूं!
बेटा- तो आप कौन से रजनीकांत हो? आपका बेटा भी फेल हो गया!!!
> सोनू मोनू से- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी असरदार शब्द क्या है?
मोनू- लाओ आज बर्तन मैं धो देता हूं.
> मां- चिंटू! लैंप जला दो...
कुछ देर बाद भी जब चिंटू ने लैंप नहीं जलाया, तो मां ने फिर से पूछा- लैंप कहां है?
चिंटू- मां आपने जब कहा था, मैंने तभी लैंप को चूल्हे में जला दिया था.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
> चिंटू अपने दोस्त से- इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता,
दोस्त- अरे, पुलिस वाले भी तो इतवार को काम करते हैं, क्या वो स्वर्ग नहीं जाते फिर?
चिंटू- नहीं, क्योंकि वहां पुलिस की जरूरत नहीं होती.
> एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला- हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है...उठा ले मुझे...
तभी भगवान ने यमदूत को भेजा…
यमदूत बोला- तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया.
आदमी- अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पर.
> एक मच्छर परेशान होकर बैठा था.
तभी दूसरे मच्छर ने पूछा- क्या हुआ भाई?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा...साबुन दानी में साबुन…
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है…!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)