वीरू- सुना है, शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं,
जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि
तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं...
चिंटू को मच्छर ने काटा तो वो उसे मारने के लिए रातभर कमरे में दौड़ता रहा.
सुबह हो गई मगर मच्छर नहीं मरा
चिंटू बोला-चलो मार नहीं पाया तो क्या हुआ,
रातभर मैंने इसे भी तो सोने नहीं दिया...
बंटी- नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है.
सोनू- तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी.
बंटी- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी...
बब्ली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं,
जब भी बरसात में जोर से बिजली चमकती है,
तो वो पलंग के नीचे घुस जाते हैं,
बंटी- मेरे पापा तो इससे भी ज्यादा डरते हैं,
मेरी मम्मी जब भी नानी के घर जाती है,
तो पास वाली आंटी के घर सोने चले जाते हैं...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए.
क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे...
सुधांशु किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया.
लड़की की मां बोली – "हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है.
सुधांशु बोला- “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे...
पत्नी- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
पति- शायद मै भी मर जाऊं
पत्नी- क्यों?
पति- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)