Funny Jokes, Viral Chutkule in Hindi: मानसिक थकान से रहते हैं परेशान तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपकी टेंशन होगी दूर. मानसिक तौर पर फ्रेश रहने के लिए पढ़ें जोक्स.
1) चिंटू: अधूरे सपने पूरे करने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
मिंटू: बहुत आसान है, फिर से सो जाना चाहिए...
2) मायके से पत्नी का फोन आया...
पत्नी: क्या तुम मुझे याद करते हो ?
पति: पगली, अगर याद करना इतना आसान होता ,तो दसवीं में टॉप न कर जाता...?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पति: यह शीशा तुम्हारे कारण टूटा है.
पत्नी: बिल्कुल नहीं.
पति: तुमने ही ने इसे मेरे ऊपर फेंका था.
पत्नी: अगर तुम अपनी जगह खड़े रहते, तो यह शीशा नहीं टूटता...
4) पति: अब मैंने अपना दिमाग बदल लिया है.
पत्नी: नया वाला तो काम कर रहा है न या पुराने जैसा ही है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-