Funny Jokes: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.
> दो औरतें आपस में बात करती हुईं...
WhatsApp और Facebook छोटे बच्चों के diaper की तरह होते हैं…
हुआ चाहे कुछ भी न हो, फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है.
> दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे...
टोलू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया.
पोलू- क्या?
टोलू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना... सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सर ऊंचा हुआ हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था.
पिता जवाब सुन रह गए हैरान.
> दो शराबी आपस में बात करते हुए...
पहला शराबी- तुम्हारी सांस में शराब की ऐसी बदबू आती है कि तुम्हें स्वर्ग और नर्क दोनों में जगह नहीं मिलेगी.
दूसरा शराबी- मगर मरने के बाद मैं अपनी सांसे यहीं छोड़ जाऊंगा.
> पिता- बेटा यह ले 2000 रुपये.
बेटा- लेकिन पापा किस लिए?
पिता- बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने व्हाट्सएप शुरू किया है, तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखना पड़ा है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)