> बड़ा पोता- दादी आप कहां-कहां घूमी हैं...
दादी- पूरा हिंदुस्तान
पोता- तो अब कहां घूमेंगी...
छोटा पोता- अब कब्रिस्तान...
दे थप्पड़....दे थप्पड़....दे थप्पड़!
> पत्नी- आपने कुछ सुना.
पति- क्या?
जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था.
Chutkule: शादी करके पति को हुआ ऐसा फायदा, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
> पत्नी (पति से)- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं.
दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर!
> एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई.
कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई!
Jokes: नर्स का हाथ लगते ही ठीक हो गया मरीज, चुटकुला पढ़ लोटपोट हो जाएंगे आप
> अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो आंखें बंद करो
गहरी सांस लो और जोर से कहो.
ये विषय बहुत मजेदार है हम अगले साल इसे फिर से पढ़ेंगे.
> गोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता.
सोनू- क्या कहती थी मां?
गोलू- जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी.
Jokes: खाली कटोरी में रोटी डुबोकर क्यों खा रहे थे मास्टर जी, जानकर जोर से हंसेंगे आप
> एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया.
बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है..
बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं.
पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर?
बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है.
पिता बेहोश!
> पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या?
पति - पता नहीं... मेरा तो पृथ्वी पर भी संभव नहीं है.
> मैकेनिक - मैडम इंजन में ऑयल नहीं है.
ब्रेक भी काम नहीं कर रहा है.
महिला - छोटी-मोटी प्रॉब्लम तो लगी रहेंगी,
तुम पहले मिरर ठीक करो.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)