> टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही मैं ठीक हो गया
डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
> दो महिलाएं बात कर रही थीं...
पहली बोली (चिंकी)- बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा!
दूसरी महिला - तो क्या हुआ?
पहली महिला (चिंकी) - अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था.
> टल्लू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया,
मोनू - क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ?
टल्लू - फिर क्या? मेरी पिटाई हुई.
मोनू - किसने मारा?
टल्लू- सूरज की मम्मी ने.
Chutkule: शादी करके पति को हुआ ऐसा फायदा, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
> लड़की देखने मोनू सपरिवार पहुंचा.
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी.
लड़की वालों ने कहा- 'मिंकी की आवाज कोयल जैसी है.
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है.
मोनू बोला- जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
> नौकरानी- मेम साब जल्दी आइये
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है.
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ.
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
सुविचार पढ़ टीटू ने किया ऐसा काम, लोटपोट हो जाएंगे आप, पढ़े वायरल जोक्स
> लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये.
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला - हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से.
लड़की- ये तो रहा स्टेशन.
रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाएं.
> एक बार फिर टीटू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते-होते बचा.
प्रश्न- नाइन (nine) किसे कहते हैं?
टीटू -नाई की पत्नी को नाइन कहते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)