> कीटू शोरुम वाले से- भईया उषा का कूलर है?
शोरुम वाला- हाँ है.
कीटू- दे दो वो मंगा रही है.
> पत्नी और सूर्य में क्या समानता है.
आप इन दोनों को घूरकर नहीं देख सकते.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> तबियत खराब है अभी डॉक्टर के पास चेकअप कराने गया.
डॉक्टर ने कहा- आपको आराम की सख्त जरूरत है नींद की गोली दे रहा हूं बीवी को खिला देना.
> रोड पर शराब पीकर घूम रह था शराबी मोलू, तभी एक्सीडेंट हुआ और पैर टूट गए
डॉक्टर- तुम्हें अब चलने के लिए वॉकल लेना पड़ेगा.
शराबी- जॉनी वॉकर ले लूं तो चलेगा?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)