Social Media Viral Jokes and Chutkule: अगर आप खुद को खुश रखना चाहते हैं, तो अपनी दिनचर्या में हंसी को भी शामिल कर लीजिए. यहां आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
> पार्टी में दोस्तों के संग चला "जाम" का सिलसिला
घर से फ़ोन आया, पूछा- कहां हो ??
मैंने कहा "जाम" में फंसा हूं.
>टीचर ने एक बच्चे की कॉपी पर नोट लिखकर भेजा.
कृपया अपने बच्चों को नहला कर भेजा करें,
बच्चे की मां ने जवाब मे लिखा- कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>पति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया- एक पंछी की तरह मस्त गगन में
पत्नी का कमेंट आया- धरती पर आते ही सब्जी लेकर आना
नहीं तो एक भी बाल नहीं बचेगा चमन में.
>पहला दोस्त : यार, सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या ?
दूसरा दोस्त : हां आ गया और तमीज से बात कर
पहला दोस्त : क्यों ?
दूसरा दोस्त : क्योंकि अब मैं तेरा senior हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)