> महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें आप दिन में बोलने का मौका दीजिए.
> पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई.
पति- फीकी चाय बनाई है ना? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है.
पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खाकर पी लेना, फीकी लगेगी.
पति बेहोश!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> जब सिर की चोट लगने पर मंटू डॉक्टर के पास पहुंचा
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
मंटू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
डॉक्टर- तो?
मंटू- एक आदमी ने मुझसे कहा- कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर.
डॉक्टर हैरान!
> शराब पीने पर पति का रोज होता था झगड़ा
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई.
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है.
पति- ...तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं...जहर के घूंट पीता हूं, जहर के
> पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं!
> सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
> टीचर- मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो?
मिंकी- सर जी, विद्या के लिए.
टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
मिंकी- सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)