scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: जब साइकिल से जाते हुए लड़की से भिड़ा राजू, फिर जो हुआ वो सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Latest Jokes in Hindi
  • 1/9

Funny Meme in Hindi: इस व्यस्त जिंदगी में अगर आप खुलकर हंसना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Jokes in hindi
  • 2/9

राजू साइकिल से जा रहा था.
अचानक एक लड़की से भिड़ गया.
लड़की- घंटी नहीं मार सकता था.
राजू- अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी अब क्या घंटी अलग से मारूं. 
 

Jokes in hindi
  • 3/9

भिखारी- साहब 20 रुपये दो ना कॉफी पीनी है.
आदमी- लेकिन कॉफी तो 10 रुपये की आती है.
भिखारी- मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ में है ना.
आदमी- अरे भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है. 
भिखारी- नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है.

Advertisement
Jokes in hindi
  • 4/9

पापा- बेटा आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?
बच्चा- उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी
गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी.
पापा (आंख में आंसू के साथ)- जुग-जुग जिओ मेरे लाल ऐसा बेटा भगवान सभी को दे.
 

Jokes in hindi
  • 5/9

दोस्त- ये नया मोबाइल कब लिया?
टिंकू- लिया नहीं गर्लफ्रेंड का उठाया है.
दोस्त- क्यों?
टिंकू- वो पगली रोज-रोज कहती थी कि तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठाते... बस आज मिली तो उठा लिया.

Jokes in hindi
  • 6/9

आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के
बाप हमें क्यूं नहीं मिलते. 
जो हमेशा बोलते थे- ये रहा blank cheque और दफा हो जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से.

Jokes in hindi
  • 7/9

सुबह से दौड रही है चाकू लेकर पगली मेरे पीछे.
मैंने तो मजाक में कहा था कि दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा.

Jokes in hindi
  • 8/9

टिंकू (एयरलाइंस वालों से)- दिल्ली टू चेन्नई फ्लाइट कितने बजे आएगी?
एयरलाइंस वालें- 1 घंटे में Sir.
टिंकू - रहने दो इससे तो अच्छा है कि मैं पैदल ही चला जाऊं.

                    
                   

Jokes in Hindi
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement