जवानी का जोश और शराब का नशा मिक्स हो जायें, तो क्या होगा. ये आप खुद सोच सकते हैं. गुड़गांव में बीती रात कुछ लड़के शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चलाते दिखे. कोहरे की चादर के बीच उन लड़कों की महंगी कार तेज रफ्तार से लहराती हुई कैसे चल रही थी, ये आप खुद देख लीजिये.