शराब पीनेवालों को दूध पिलाया गया और फूल दिए गए. ये है भोपाल के युवा कांग्रेस की गांधीगीरी. वैसे इसी कांग्रेस के एक बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने चंद रोज पहले एक पब का उद्घाटन करते हुए कहा था कि पी-पी कर पड़े रहिए.