रविवार सुबह दिल्ली के जगतपुरी थाना परिसर में एक कांस्टेबल ने रिंकू नाम के युवक पर गोली चला दी. सिर में गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया. बेहद गंभीर हालत में युवक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि थाना परिसर के अंदर फ्लैट नंबर 22 में गोली चली. रिंकू को पुलिस ने किसी मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. रिंकू गाजियाबाद का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर है. कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.