scorecardresearch
 

जगतपुरी थाने में कांस्टेबल ने की फायरिंग, युवक जख्‍मी

राजधानी दिल्‍ली के जगतपुरी थाना परिसर में एक कांस्टेबल ने एक युवक पर गोली चला दी. सिर में गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया. बेहद गंभीर हालत में युवक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली के जगतपुरी थाना परिसर में एक कांस्टेबल ने एक युवक पर गोली चला दी. सिर में गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया. बेहद गंभीर हालत में युवक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि थाना परिसर के अंदर फ्लैट नंबर 22 में गोली चली. जिस युवक को गोली लगी है, उसका नाम रिंकू है. पुलिस ने किसी मामले में रिंकू को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. रिंकू गाजियाबाद का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर है.

कांस्टेबल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement