बीवी के कत्ल की तीन कोशिशें...पहले चाकुओं से गोदा, फिर एसिड डाला और मरने के लिए फेंक दिया पटरी पर. लेकिन किस्मत को नाइंसाफी मंजूर नहीं थी और जिंदा बच गई महिला.
ये खौफनाक वारदात है गाजियाबाद की, जहां पति के कत्ल की तीन कोशिशों के बावजूद सीमा जिंदा है और उसने पुलिस के सामने बयां कर दी है पति मनोज की हैवानियत. सीमा के मुताबिक उसके पति ने इंदिरापुरम में घर में उसकी हत्या करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
पहले तो उस पर चाकुओं से वार किया और घायल कर दिया. फिर पत्नी पर तेजाब छिड़क दिया ताकि वो तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे. लेकिन हैवानियत का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा. इसके बाद मनोज ने सीमा को ले जाकर विजयनगर में ट्रेन की पटरी पर मरने के लिए फेंक दिया और खुद फरार हो गया. लेकिन उसे घायल हालत में बरामद कर लिया गया और दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मनोज और सीमा का एक बच्चा भी है और पुलिस फिलहाल पता लगाने में जुटी है कि आखिर सात जन्मों का रिश्ता इस कदर खूनी क्यों हो गया. सीमा के बयान के आधार पर पुलिस ने मनोज को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी तो वहां ताला लटका मिला. लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही जल्लाद पति सलाखों के पीछे होगा.