अरुण जेटली सीडीआर केस में आरोपी हेड कांस्टेबल अरविंद डबास को दिल्ली पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है, सस्पेंशन की कारवाई पुलिस अरविंद की गिरफ्तारी के बाद से ही शुरु कर चुकी थी.
इस मामले में पुलिस जल्द ही चार्जशीट दायर कर सकती है. आरोपी ने पहले तो पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने उत्तरांचल में अपनी जमीन के सेटेलमेंट के कारण ये सीडीआर निकलवाई थी, बाद में इस मामले में उत्तराखंड बीजेपी के कुछ नेताओं के नाम भी आए थे.
हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस को पूछताछ को ये भी बताया कि वो जब एक फेक नोट के मामले की जांच कर रहा था तब उसे इस नंबर की जामकारी मिली थी और उसी जांच के सिलसिले में उसने नंबर की डिटेल निकलवाई.
क्या है पूरा मामला?
डबास को 15 फरवरी को जेटली के फोन डिटेल तक पहुंचने की कोशिश करने के आरोप में एक मार्च को गिरफ्तार किया गया था. डबास अपने दो साथियों के साथ उत्तराखंड में रीयल स्टेट का धंधा करता है. ऐसे ही एक धंधे में उसका पैसा फंसा हुआ था. उत्तराखंड के एक नेता ने जेटली से अपने परिचय का हवाला देते हुए पैसा निकलवाने का भरोसा दिलाया था.