मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को पाक सरकार ने नजरबंद कर दिया है. पाक मीडिया का दावा है कि देश की सरकार ने यह कदम अमेरिका और चीन के दबाव में उठाया है.हाफिज सईद का वीडियो सोशल मीडिया में आया है जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो हाफिज को नजरबंद किए जाने के बाद का है लेकिन इसे देखकर लगता है कि हाफिज ने इसे किसी गाड़ी में बैठकर बनाया है.