मध्य प्रदेश के मंडला के इस अकेले गांव की नहीं है, बल्कि आसपास के दर्जनों गावों में पीने के पानी का जबरदस्त संकट है. गर्मी की शुरुआत में ही पीने के पानी के स्रोत सूख जाते हैं, कुएं में भी पानी तल तक पहुंच जाता है.