कोरोना को हराना है तो पूरे देश को अनुशासन जरूरी हैं. तीन तस्वीरें आपके सामने हैं जो सबूत है कि इस जंग में हर तबका अनुशासन की ताकत से जुटा है. कैबिनेट की बैठक में मोदी के मंत्री कम से कम डेढ फीट की दूरी पर बैठे क्योंकि संक्रमण से बचाव के लिए ये जरूरी है. लॉक डाउन है तो बड़े-बड़े नेता भी लक्ष्मण रेखा का पालन कर रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत अपने घर में हैं तो हारमोनियम बजाकर वक्त बिता रहे हैं. सुप्रिया सुले शतरंज के दांव-पेच में रमी हैं.