कोरोना के खिलाफ जंग का आगाज हो चुका है. पूरा दिल्ली-एनसीआर लॉक कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने बेघरों और दिहाड़ी मजदूरों के लिये खाने-पीने की व्यवस्था की है. दिल्ली के 220 नाइट शेल्टर में दोपहर और रात का खाना परोसा जा रहा है. रैन बसेरे में रहने वालों के अलावा भी अगर कोई भोजन करना चाहे तो उसके लिये भी पूरे इंतज़ाम किए गये हैं. नाइट शेल्टर्स में खाना परोसने के दौरान साफ सफाई का दावा किया जा रहा है. इसके लिये केयर टेकर्स को बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है. भोजन से पहले लोगों को हाथ धोने के निर्देश हैं. कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. लेकिन निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास बने शेल्टर होम में खाने के लिये भीड़ जुटी तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ती नजर आईं और खाना भी कम पड़ गया. दिल्ली सरकार के अलावा यमुना बाजाार के हनुमान मंदिर की ओर से भी बेघर और गरीब लोगों के लिये खिचड़ी का इंतजाम किया गया है.
Delhi Government has made all the necessary arrangements to help the poor during the lockdown in the country. In 220 night shelters of Delhi, lunch and dinner are being served. The hygiene and cleanliness are also being take care of. Watch the video to see how the Delhi government is helping the poor and needy.