scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी की दूसरी पारी, देश को बदलने की तैयारी

PM मोदी की दूसरी पारी, देश को बदलने की तैयारी

2019 की पहली पारी की तैयारी आज से शुरू हो गई है. आज 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होना है, इस दौरान नए सांसदों की शपथ कराई जाएगी. आज कई नए चेहरे सांसद के रूप में शपथ लेंगे. वहीं कुछ पुराने चेहरे होंगे जो अब हमें सांसद में नहीं दिखेंगे. 17 जून से शुरू होकर ये सत्र 26 जुलाई तक जारी रहेगा, तो वहीं 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा. 40 दिन तक चलने वाले इस सत्र में नई सरकार का नया विजन देश के सामने आएगा. आज इस पेशकश में चर्चा करेंगे 17वीं लोकसभा के पहले सत्र की.

On Monday, the first session of the 17th Lok Sabha will begin. Today, many new MP(s) will take an oath during the session. The first Parliament session of the 17th Lok Sabha will be 40 days long. The session which has begun on June 17 will be continuing till July 26. The first budget session of the 17th Lok Sabha will be tabled on July 5. In this episode we will discuss about the first session of the 17 th Lok Sabha.

Advertisement
Advertisement