लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के अश्वमेध का रथ रोकने और अपने सियासी वजूद को दोबारा पाने के लिए BSP अध्यक्ष मायावती ने SP से सारी दुश्मनी भुलाकर हाथ मिलाया है. इसके बावजदू नरेंद्र मोदी की प्रचंड लहर में SP और BSP गठबंधन पूरी तरह से धराशाई हो गया है. इस करारी हार के बाद SP में मंथन का दौर शुरू हो गया है. वहीं, मायावती खामोशी अख्तियार किए हुए बैठी हैं और हार की समीक्षा के लिए मंथन करने के मूड में नहीं दिख रही हैं. देखिए वीडियो.