अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को जब आप फोन डायल करेंगे तो उसकी आवाज से पहले आपको यही गीत सुनाई देगा. फिल्म प्रियातमा के इस गीत के गीतकार हैं अनजान, संगीतकार राजेश रौशन, आवाज दी है किशोर कुमार और ऊषा मंगेश्कर ने. जी हां. यह गीत दाऊद इब्राहीम का कॉलर ट्यून है. और यह कॉलर ट्यून यह बताने के लिए काफी है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को किसी और की हां या ना पसंद नहीं. उसकी बोली जुबान आखिरी है. उसकी हां मतलब हां. उसकी ना का मतलब ना.