राजस्थान का राजनीतिक ड्रामा जोर-शोर से जारी है. बीजेपी जहां अनुशासन का डंडा तेजी से फटकारने में लगी है और कह रही है कि वसुंधरा अब एक विधायक भर हैं, वहीं वसुंधरा राजे कह रही हैं कि हिम्मत है, तो आलाकमान कार्रवाई करे और पार्टी सभी के विधायकों को बाहर निकालकर देखे.