यूपी के देवरिया में राहुल गांधी की खाट सभा में लूट मच गई. खाट सभा में जो लोग पहुंचे थे वो खाट लेकर भागने लगे. आपको बता दें कि देवरिया के पचलड़ी में राहुल गांधी की खाट सभा आयोजित की गई थी, जिसमें 300 खाट लगाई गई थी. मगर यहां पहुंचे लोगों ने खाट लूटनी शुरु कर दी.