मंगलवार से राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में खटिया पंचायत की शुरुआत कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया से इसका आगाज होगा. कांग्रेस इसको लेकर बेहद उत्साहित है. कांग्रेस इस विशेष मुहिम से किसानों को साधने की कोशिश में है. कांग्रेस का नारा है कर्ज होगा माफ बिजली होगी हाफ.