यूपी में दलित घरों में डिनर पॉलिटिक्स के खिलाफ बहराइच से बीजेपी सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले ने ही विरोध की तलवार तान दी है. उन्होंने इसे दलितों का अपमान बताया है, कुछ दिन पहले ही योगी के मंत्री सुरेश राणा का दलित के घर भोजन करना एक विवाद की शक्ल में बाहर आया था. लिहाजा साध्वी का बयान अपने आप में अहम हो जाता है.