यूपी में इन दिनों योगी सरकार का दलित प्रेम खूब दिख रहा है. मुख्यमंत्री योगी के साथ उनके मंत्रियों गांवों में रात्रि प्रवास कर दलितों के घर भोजन कर रहे हैं. लेकिन कल अलीगढ़ में मंत्री के दलित प्रेम की पोल खुल गई. योगी सरकार के राज्य मंत्री सुरेश राणा कल अलीगढ़ की तहसील खैर इलाके के गांव लोहा गाड़ी गए थे. लेकिन वहां उनके लिए एक होटल से शाही भोजन मंगवाया गया. तस्वीरें आप देख सकते हैँ. सलाद, दाल मखनी, छोले-चावल, पालक पनीर, उड़द की दाल, मिक्स वेज, रायता, तंदूरी रोटी, मिठाई में गुलाब जामुन, कॉफी और मिनरल वाटर मौजूद है. इतना ही नहीं विश्राम के लिए सामुदायिक केंद्र में मंत्री जी के आराम का पूरा इंतजाम किया गया था. उनके लिए गद्दा लगाया गय.