ट्रिपल तलाक पर हो रही राजनीति एक ओर है और राजनीति से अलग इसके भुक्तभोगी दूसरी ओर हैं. अब तो आलम ये है कि कोई व्हाट्स एप्प पर तलाक लिख कर भेज रहा है तो कोई खत लिख कर तलाक का फऱमान सुना रहा है. उत्तरप्रदेश में तलाक की मारी महिलाओं की आखिरी उम्मीद योगी आदित्यनाथ से है.