भारत की बेटी गीता 12 साल बाद आज पाकिस्तान से अपने वतन लौटेगी. पीआईए की फ्लाइट सुबह 8:30 बजे कराची से उड़ान भरेगी. गीता को लेने के लिए महतो परिवार बिहार के सहरसा से दिल्ली पहुंचा. पाक अधिकारियों के मुताबिक डीएनए जांच के बाद ही गीता परिवार को सौंपी जाएगी.