मुंबई में वानखेड़े की पिच पर पांचवें और निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका के 439 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे भारतीय टीम 224 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया पांचवां वनडे 214 रन से हार गई और इसी के साथ वनडे सीरीज भी 3-2 से गंवा दी.
team india collapses against south africa lose odi series