जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठबेड़ में 2 आतंकी ढेर. ओसामा और आकिब मौलवी नाम के आतंकी सुरक्षाबल का निशाना बने. त्राल में आतंकियों से मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी शहीद हुई. वहीं मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. सोपोर में भी आर्मी कैंप के पास धमाके में 3 युवकों के घायल होने की खबर है. आतंकियों ने एक घर में बंकर बना रखा था. अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या, साउथ कैरोलीना में बिजनेसमैन हरनीश पटेल को अज्ञात हमलावर ने गोली मारी.