रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सुलतान नाम के एक बाघ ने वहां काम करने वाले गार्ड की जान ले ली. बताया जा रहा है कि वो अपने शिकार को खाने की कोशिश में था, इसी बीच हुआ कुछ ऐसा जिसने सुलतान को आदमखोर बनने पर मजबूर कर दिया.