विमान में आतंकी सवार होने की खबर के बाद आज एमिरेट्स के एक विमान को टेक ऑफ के 15 मिनट बाद वापस बुला लिया गया औऱ करीब 4 घंटे तक एअरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी थी कि मुंबई से वाया दुबई मैनचेस्टर जाने वाले एमिरेट्स के विमान में लश्कर का एक आतंकी बैठा है.