अल क़ायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी ने क्रिसमस के दिन अमेरिका में एक यात्री विमान में ब्लास्ट करने की कोशिश की. यह विमान एम्सटर्डम से अमेरिका के डेट्रॉयट की उड़ान पर था और संदिग्ध आतंकवादी इसी में सवार था. विस्फोटक पूरी तरह फटा नहीं, जिससे विमान में सवार 278 लोग बाल-बाल बच गए. इस आतंकी हमले में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.