scorecardresearch
 

विमान हाईजैक कर सकते हैं आतंकीः गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक एलर्ट के तहत दक्षिण एशिया में ऑपरेट कर रही एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस की सभी उड़ानों में खास सतर्कता बरतने को कहा गया है.

Advertisement
X

आतंकी कर सकते हैं विमान हाईजैक, दक्षिण एशिया में हो सकता है विमानों के जरिए हमला, गृह मंत्रालय ने एक आपात बैठक में तमाम एयरलाइंसों को गाइडलाइंस जारी कर तमाम सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने  को कहा है.

गणतंत्र दिवस करीब आने के साथ ही देश में आतंकवादी हमलों का खतरा बढ़ गया है और इसके साथ ही

ये सवाल भी अहम हो गया है कि क्या आतंकवादी भारत को फिर से निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक एलर्ट के तहत दक्षिण एशिया में ऑपरेट कर रही एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस की सभी उड़ानों में खास सतर्कता बरतने को कहा गया है.

मंत्रालय को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, अल-कायदा और लश्कर ए तैयबा जैसे संगठनों से जुड़े आतंकवादी किसी भारतीय विमान के अपहरण की कोशिश कर सकते हैं. गृह मंत्रालय में गुरुवार को हुई एक बैठक के बाद उड़ानों की सुरक्षा और एंटी हाइजैक सिस्टम को पुख्ता करने के सिलसिले में निर्देश दिए गए. इसके तहत विमानों में स्काई मार्शल तैनात करने का भी फैसला लिया गया.

उधर, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी ने भी सभी एयरलाइंसों को गाइडलाइंस जारी की है और 31 जनवरी तक सार्क देशों में उड़ान भर रहे सभी विमानों में “हंड्रेड सेकंडरी लैडर प्वाइंट चेक” जरूरी कर दिया गया है.  ये गाइडलाइंस आठ देशों - अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, इंडिया, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका में उड़ान भरने वाले एयरलाइंसों को खास कर जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement