बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत हासिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नीतीश के फैसले से बिहार की जनता आहत हुई है. नीतीश ने बिहार का अपमान किया है. नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि गुप्त मतदान होता तो नीतीश कुमार हार जाते.