तनुश्री दत्ता ने मुंबई के ओशिवारा थाने में नाना पाटेकर समेत कुछ और लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. अब उन्होंने उसी थाने को एक चिट्ठी भेजी है. क्या कुछ है उस चिट्ठी में, ये जानने के लिए आजतक संवाददाता ने बात की तनुश्री के वकील नितिन सतपुते से.
Tanushree Dutta sends a letter to Oshiwara Police Station in case against Nana Patekar and others.